Skip to content
HINDI BANKING

HINDI BANKING

  • Home
  • Banking Services
  • Banking Cards
  • Bank Account
  • Privacy Policy

IDBI बैंक में खाता कैसे खोलें | IDBI Bank Account Opening

November 13, 2025 by Pooja Kmt

दोस्तों IDBI बैंक भारत के प्रमुख में बैंको में से एक है जो की अपने ग्राहकों को अन्य बड़े बैंको की तरह ही कई तरह की बैंकिंग सेवाये, ऑनलाइन बैंकिंग, कई तरह के ऋण, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि ऐसे सुविधाये उपलब्ध करवा रहा है जो की अन्य बड़े बैंक अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाते है। अगर आप भी IDBI बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो IDBI Bank Account Opening का पूरा प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले है जिसे पढ़कर आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है।

IDBI Bank Account Opening
IDBI बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको IDBI बैंक में खाता कैसे खोले ? इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप करके बताने वाले है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे ताकि आपको पूरा प्रोसेस सही से समझ में आ सके और आप ऑनलाइन घर बैठे अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सके। तो चलिए बिना किसी देरी के हम इस आर्टिकल को शुरू करते है।

Table of Contents

Toggle
  • बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
  • IDBI Bank Account Opening Online
  • अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs :-
    • IDBI बैंक में खाता कैसे खोले ?

बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों किसी भी बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज और कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए जैसे की :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फ़ोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में अलग से फॉर्म भरना पड़ सकता है आदि।

इसे भी जरूर पढे :- IDBI बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ?

IDBI Bank Account Opening Online

अब दोस्तों हम आपको IDBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ? इसका प्रोसेस बताने जा रहे है तो आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें जैसे की :-

  • सबसे पहले आपको IDBI बैंक की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपको Open An Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Video KYC लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सभी टर्म्स एण्ड कन्डीशंस को पढ़कर अलाऊ करके Continue करें।
  • फिर अपनी ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर दर्ज करके चैकबॉक्स पर टिक करें और कन्टिन्यू करें।
  • फिर आपको मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको कुछ प्रमिश्नस मिलेगी इन्हे पढ़कर Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना टाइटल सिलेक्ट करें MR. है या MRS. उसके सिलेक्ट करें।
  • फिर आपके पेन कार्ड पर जो आपका नाम है उसको दर्ज करना है।
  • फिर अपनी जन्म-तिथी व अपना लिंग पुरुष है या महिला उसको सिलेक्ट करें।
  • फिर अपना पैन कार्ड व आधार कार्ड नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपकी डिटेल्स सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाएगी आप Continue करें।
  • फिर आपकी सभी डिटेल्स शो होगी इन्हे चैक करके दुबारा कन्टिन्यू करें।
  • फिर टर्म्स एंड कन्डीशंस को Accept करें और Search CKYC With Pan पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डाउनलोड CKYC डिटेल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपकी केवाईसी डिटेल्स डाउनलोड होकर फिल दर्ज हो जाएगी फिर Continue करें।
  • फिर आपको Yes I Have Clicked पर क्लिक करके कन्टिन्यू करना है।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर शो होगा वेलिडेट आधार पर क्लिक करके कन्टिन्यू करें।
  • फिर आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Continue करें।
  • फिर टर्म्स & कन्डीशंस को पढ़कर अपने अनुसार सिलेक्ट करके कन्टिन्यू करें।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करके Continue करना है।
  • फिर आधार वाला एड्रैस शो होगा उसे कनफर्म करके Continue करें।
  • इसके बाद इमपलॉयमेंट डिटेल्स को दर्ज करके कन्टिन्यू करना है।
  • फिर अगर अकाउंट में नॉमिनी बनाना चाहते है तो उसकी डिटेल्स दर्ज करके आगे बढ़े।
  • फिरी टेक्स रेजिडेंट डिटेल्स दर्ज करके Continue करना है।
  • इसके बाद अकाउंट टाइप में आप कॉनसा अकाउंट ओपन करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें।
  • अगर आप एडवांटेज सेविंग अकाउंट सिलेक्ट करते है तो फिर कन्टिन्यू करें।
  • इसके बाद अपनी ब्रांच सिलेक्ट करने के लिए एड्रैस दर्ज करके ब्रांच सिलेक्ट करके कन्टिन्यू करें।
  • फिर आप एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, नेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग सेवाओ का चयन करें।
  • यानि आप क्या क्या सेवाये लेना चाहते है उन्हे सिलेक्ट करके Continue करें।
  • इसके बाद आपको अपनी विडिओ केवाईसी को कंप्लीट करना है।
  • जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा।
  • और 7 दिन के अंतर्गत आपका वेलकम किट आपके एड्रैस पर डिलीवर हो जाएगा।
  • तो इस तरह से आप IDBI Bank Account Opening Online कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोले ?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs :-

IDBI बैंक में खाता कैसे खोले ?

अगर दोस्तों आप IDBI बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे है तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है। ऊपर इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक अकाउंट ओपनिंग का कंप्लीट प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप करके बताया है तो आप एक बार इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IDBI Bank Account Opening कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने मित्रों के साथ साझा आवश्यक करें। और कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमसे पुछ सकते है धन्यवाद।

Categories Bank Account Tags IDBI Bank Account Opening, IDBI बैंक में खाता कैसे खोले
यूको बैंक में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें | Uco Bank Mobile Number Change
SBI बैंक सीआईएफ नंबर कैसे पता करें | SBI Bank CIF Number Kaise Pata Kare

5 thoughts on “IDBI बैंक में खाता कैसे खोलें | IDBI Bank Account Opening”

  1. Pingback: IDBI नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन | IDBI Net Banking Registration
  2. Pingback: IDBI बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए | IDBI Bank ATM Pin Generation
  3. Pingback: IDBI बैंक एटीएम पिन चेंज कैसे करें | IDBI Bank ATM Pin Change
  4. Pingback: IDBI मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन | IDBI Mobile Banking Registration
  5. Pingback: IDBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | IDBI Bank Statement Online

Leave a Comment Cancel reply

Pages

  • About Us
  • Contact Form
  • Disclaimers
  • Privacy Policy
  • Terms

Categories

  • Bank Account
  • Banking Cards
  • Banking Services
  • General
  • Uncategorized

Recent Posts

  • यस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले | Yes Bank Credit Card Statement Kaise Nikale
  • SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे | 7 दिन मे मिलेगा ATM
  • कर्नाटक बैंक में खाता कैसे खोलें | Karnataka Bank Account Open
  • IDFC बैंक में खाता कैसे खोले | IDFC Bank Account Opening
  • इंडियन बैंक में मोबाईल नंबर कैसे रजिस्टर करे | Indian Bank Mobile Number Link
  • बिना एटीएम कार्ड फोनपे कैसे चलाए | Bina ATM Phonepe Kaise Chalaye
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम पिन कैसे बनाए | Bank Of Maharashtra ATM Pin Generate
  • राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोले | RMGB Bank Account Opening
  • IDFC बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए | IDFC ATM Pin Generate
  • यूको बैंक एटीएम पिन चेंज कैसे करें | UCO Bank ATM Pin Change Kaise Kare
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता कैसे खोले | Bank Of Maharashtra Account Opening
  • HDFC एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाए | HDFC Bank ATM Pin Generate
  • एयू बैंक में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें | AU Bank Mobile Number Change
  • गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए | How To Create Google Pay Account
  • फोनपे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े | Phonepe Me Bank Account Link Kaise Kare
  • इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोले | INDUSIND Bank Account Opening
  • यस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | Yes Bank Credit Card Apply
  • फेडरल बैंक में मोबाईल नंबर कैसे जोड़े | Federal Bank Mobile Number Registration
  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले | AU Bank Credit Card Statement
  • कोटक बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें | Kotak Bank ATM Pin Generate

जरूरी सूचना

यह एक निजी वेबसाईट है इस वेबसाईट का किसी भी सरकारी या निजी बैंक या किसी भी संस्था से किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं है हमारा प्रयास आप तक सही व सटीक जानकारी पँहुचाने का है लेकीन फिर भी इस वेबसाईट पर प्रकाशित जानकारी का 100 प्रतिशत सही होने का दावा हम नहीं करते है। इसलिए इस वेबसाईट पर बताई गई जानकारी के अनुसार कोई भी निर्णय लेने से पहले हम आपको एक बार बैंक ब्रांच में संपर्क व अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करने की सलाह देते है। कृपया अपने विवेक से कार्य करें धन्यवाद।
Team-Hindibanking.com

  • About Us
  • Contact Form
  • Terms & Conditions
  • Disclaimers
  • Privacy Policy
© 2026 HINDI BANKING • Built with GeneratePress