अगर आप किसी बैंक के खाताधारक है और आपने अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी कंप्लीट कर रखी है लेकीन आपकी केवाईसी में कोई जानकारी गलत दर्ज है तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है और ऐसे में आपको दुबारा केवाईसी करवाके अकाउंट चालू करना होगा या फिर आपको केवाईसी को अपडेट करके अकाउंट चालू करवाना पड़ेगा। केवाईसी करवाते समय आपने कोई जानकारी गलत दर्ज की है तो बैंक द्वारा आपको केवाईसी अपडेट करने के लिए बोला जाता है।

तो ऐसे में आपको बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी अपडेशन फॉर्म प्राप्त करके उसे सही से भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ में बैंक में जमा करवाना होगा तभी आप अपने अकाउंट से जुड़े कार्य सही से पूरे कर पाएंगे। अगर आप भी अपनी बैंक अकाउंट की केवाईसी को अपडेट करना चाहते है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे हम आपको इसका पूरा प्रोसेस विस्तार से बताने वाले है।
केवाईसी करवाना क्यों है अनिवार्य
किसी भी बैंक में आपका अकाउंट क्यों ना हो आपको केवाईसी जरूर करवानी होगी क्योंकि केवाईसी होने से आपके बैंक में आपकी सभी डिटेल्स अपडेट रहती है और इससे ग्राहक किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते है। इसके साथ ही आरबीआई यानि भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार सभी निजी व सरकारी बैंको के ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। इससे आपको बैंकिंग सेवाओ का लाभ लेने में भी काफी आसानी होती है और आप बैंकिंग सेवाओ से जुड़े कार्य आसानी से पूरे कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें ?
Bank Account KYC Update Required Documents
आप अपने बैंक अकाउंट में की गई केवाईसी को किसी कारणवश अपडेट करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनकी जानकारी के अनुसार आप केवाईसी अपडेट कर सके जैसे की –
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- ग्राहक का आधार कार्ड
- ग्राहक का पैन कार्ड
- चालू मोबाईल नंबर
- रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- ईमेल आईडी
केवाईसी अपडेट करने का फॉर्म कैसे भरें ?
अब दोस्तों हम आपको बताने जा रहे है की अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में केवाईसी करवा रखी है लेकीन उसमे आपसे कोई गलत जानकारी दर्ज हो गई है तो आप उसे अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा इस फॉर्म को कैसे भरेंगे आइए देखते है :-
- सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा।
- इसके बाद संबंधित बैंक अधिकारी से Bank Account KYC Update Form प्राप्त करें।
- यह फॉर्म आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाईट से भी डाउनलोड करके प्रिन्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी है।
- जैसे की इस फॉर्म में केवाईसी नंबर दर्ज करने का कॉलम है उसे खाली छोड़े।
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर आपको दर्ज करना है।
- फिर अपना प्रथम नेम, मिडिल नेम, और लास्ट नेम दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपने पिता का पूरा नाम सही से दर्ज करना है।
- इसके बाद अपनी माता का पूरा नाम सही से दर्ज करना है।
- जिसके बाद आपको अपनी जन्म-दिनांक सही से दर्ज करनी है।
- इसके बाद अपना लिंग चुने आप महिला है या पुरुष तो उस पर टिक करें।
- इसके बाद अपना वैवाहिक स्टैटस दर्ज करे आप विवाहित है या अविवाहित।
- इसके बाद रेजिडेंटल स्टैटस में रेजिडेंटल इंडीविजुअल वाले ऑप्शन का चयन करें।
- ऑक्युपेशन टाइप में आप क्या काम करते है उसे चुने आप विद्यार्थी है तो स्टूडेंट चुने।
- इसके बाद एड्रैस टाइप में रेजिडेंटल वाले ऑप्शन का चयन करना है।
- जिसके बाद प्रूफ ऑफ डॉक्युमेंट्स में आधार कार्ड को सिलेक्ट करना है।
- फिर एड्रैस में आपको अपने एड्रैस की कंप्लीट जानकारी सही से दर्ज करनी है।
- फिर पिन कोड के अंदर अपने क्षेत्र का जो पिन कोड है उसे दर्ज करें।
- इसके बाद जो मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है उसे दर्ज करें।
- इसके बाद फॉर्म के अंत में अपने हस्ताक्षर करें।
- फिर इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे की आधार व पैन कार्ड की फ़ोटोकॉपी अटेच करें।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को संबंधित बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है।
- जिसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपकी Bank Account KYC Update कर दी जाएगी।
- इस तरह से आप बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट करवा सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- SBI बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें ?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs :-
बैंक अकाउंट की केवाईसी कैसे करें ?
आप ऑनलाइन माध्यम से अपना बैंक अकाउंट ओपन करते है तो आप ऑनलाइन विडिओ कॉल के द्वारा अपना ओरिजनल पैन कार्ड व ओरिजनल आधार कार्ड व अपने हस्ताक्षर दिखाकर अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते है लेकीन ऑफलाइन केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करवाना है।
केवाईसी अपडेट कितने दिन में होती है ?
ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपनिंग पर ऑनलाइन विडिओ केवाईसी आप करते है तो आपकी केवाईसी तुरंत ही कंप्लीट हो जाती है और आप बैंक ब्रांच से ऑफलाइन केवाईसी करवाते है तो केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करवाते है तो उसके बाद कुछ ही समय में आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाती है।
बैंक अकाउंट में केवाईसी के लिए क्या क्या चाहिए ?
बैंक अकाउंट में आप केवाईसी करवाते है तो आपके पास ओरिजनल पैन कार्ड, ओरिजनल आधार कार्ड, हस्ताक्षर से आप अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते है। अगर आप अपनी केवाईसी बैंक में जाकर करते है तो आपको केवाईसी फॉर्म भरना होता है और यह फॉर्म कैसे भरते है इसकी पूरी जानकारी आप ऊपर इस आर्टिकल में देख सकते है।
निष्कर्ष :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Account KYC Update Form कैसे भरते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें और कोई भी सवाल आपके मन में है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।