एक्सिस बैंक में ग्राहक ऑनलाइन घर बैठे अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है। और यह बहुत ही आसान है। अकाउंट ओपन करने के लिए आपको अब अपनी बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी और यह काम घर बैठे ही पूरा होगा। जी हाँ आज के इस आर्टिकल में हम आपको Axis Bank Zero Balance Account Opening कैसे करते है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप आपको बताने वाले है जिससे आप यह काम आसानी से पूरा कर सके।

इसे भी जरूर पढे :- एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेट कैसे करें ?
Axis Bank Zero Balance Account Opening
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें जैसे की :-
- सबसे पहले एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपको बचत खाते का टाइप यहाँ पर सिलेक्ट करना है जो आपको ओपन करना है।
- तो यहाँ पर आप ASAP Digital Savings Account ओपन कर सकते है।
- इसके लिए डिजिटल सैविंगज़ अकाउंट के नीचे Open Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर केपिटल यानि बड़े अक्षरों में दर्ज करना है।
- फिर आधार से लिंक्ड मोबाईल नंबर व आधार कार्ड नंबर दर्ज करके चेकबॉक्स टिक करें फिर प्रोसिड़ करें।
- फिर आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके ईमेल आईडी को वेरीफ़ाई करना है।
- जो ईमेल आईडी दर्ज करके वेरीफ़ाई करेंगे उस ईमेल पर ओटीपी मिलेगा उसे दर्ज करके सबमिट करें।
- फिर अपना वैवाहिक स्टैटस दर्ज करे आप विवाहित है या फिर अविवाहित है।
- इसके साथ ही आपने कहाँ तक एज्युकेशन की है वह भी आपको यहाँ सिलेक्ट करना है।
- ऑक्युपेशन टाइप चुने आप सेलरीड प्रसन हो, रीटायर्ड प्रसन हो, स्टूडेंट हो या सेल्फ इमपलॉयमेंट।
- फिर आपकी कमाई का जरिया क्या है और आपकी सालाना आय कितनी है वह दर्ज करके नेक्स्ट करें।
- फिर अपने माता-पिता का नाम दर्ज करे ओर नॉमिनी बनाना चाहते है तो उसकी डिटेल्स दर्ज करके Next करें।
- इसके बाद आपका आधार कार्ड वाला एड्रैस व परमानेंट एड्रैस सेम है तो Yes पर टिक करें।
- फिर आप किराये के मकान में रहते है या स्वयं के मकान में रहते है उसको सिलेक्ट करें।
- जिसके बाद आप अपनी बैंक ब्रांच सिलेक्ट करें जिसमें आपको अकाउंट ओपन करना है।
- फिर टर्म्स & कन्डीशंस को पढ़कर टिक करे और फिर Next वाले बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी इन्हे चैक करे और Done करें।
- इसके बाद आपको अपनी विडिओ केवाईसी को यहाँ पर कंप्लीट करना है।
- जिसके बाद आप चाहे तो अपने अकाउंट का टाइप यहाँ पर बदल सकते है।
- लेकीन आपको हर महीने कोई चार्ज नहीं देना है तो आप Easy Access Account को ही सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस एड करना है जो की लगभग 5 हजार रुपये है।
- लेकीन दोस्तों यह 5 हजार रुपये आप अकाउंट में जमा रखते है तो आपका एक पेसा भी कट नहीं होगा।
- और जो आपकी जमाराशि है उस पर आपको बैंक द्वारा ब्याज भी दिया जाएगा।
- लेकीन आपको इस खाते को मिनिमम बैलेंस रखकर मेंटेंन करना होता है इसमे अन्य चार्ज नहीं लगते।
- जबकि दूसरे बहुत से टाइप के अकाउंट है जिनमे मिनिमम बैलेंस रखने के साथ ही अन्य चार्ज भी लगते है।
- तो इस हिसाब से यह आपके लिए एक जीरो बैलेंस बचत खाते का काम करता है।
- इस अकाउंट में आप फिजिकल डेबिट कार्ड लेते है तो उसका कुछ चार्ज आपको देना होगा।
- जबकि अगर आप वरच्युअल डेबिट कार्ड लेते है तो उसका कोई चार्ज नहीं देना होगा।
- जैसे ही आप मिनिमम बैलेंस अमाउंट आप जमा करते है तो आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
- अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप आप चाहे तो पैसे विड्रॉल भी कर सकते है।
- फिर आपका एटीएम कार्ड जनरेट होगा इसका पिन बनाने के लिए Proceed & Set Pin पर क्लिक करें।
- फिर आप एटीएम कार्ड का पिन दर्ज करके दुबारा दर्ज करके कनफर्म करे और सबमिट करें।
- अब आपको आपके बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी इन्हे नोट कर ले।
- फिर आप एक्सिस बैंक की मोबाईल बैंकिंग एप्प में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को यूज कर सकते है या काम में ले सकते है।
- आपकी बैंक पासबुक व डेबिट कार्ड 15 दिन के भीतर आपके एड्रैस पर बाई पोस्ट डिलीवर हो जाएगा।
- तो इस तरह से आप Axis Bank Zero Balance Account Opening कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- एक्सिस बैंक मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
लेख का निष्कर्ष :- इस लेख के माध्यम से हमने आपको एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें ? इसका पूरा प्रोसेस बताने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें और कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमसे पुछ सकते है।
1 thought on “एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस बचत खाता ऐसे करें ओपन | घर बैठे ऑनलाइन होगा अकाउंट ओपन | Axis Bank Zero Balance Account Opening”